ताजासमाचार

Big Breaking - किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला, फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री के आरोप, नितेश और नंदलाल के नाम हुई जमीन, किसान पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई में, न्याय की मांग, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 30, 2024, 12:38 pm Crime

नीमच के बरुखेड़ा में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया। जहां पर किसान के आरोप है कि उसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को ले जाकर उसकी जमीन का सौदा करते हुए अन्य व्यक्तियों ने अपने नाम करवा ली। पूरे मामले में किसान अपने तीन भाइयों के साथ में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और शिकायती आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की गई

वही किसान के आरोप है कि सिटी थाने में जब इस मामले की शिकायत करने गया तो पहले तो आवेदन लेने से मना कर दिया, बाद में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की

विज्ञापन
Advertisement
बात कही है।

दरअसल बरुखेड़ा के किसान मदनलाल पिता रामलाल नायक निवासी नई आबादी अपने 3 भाई रमेश, प्रहलाद, एवं कैलाश के साथ आज जनसुनवाई में पहुंचा और कलेक्टर के नाम शिकायत करते हुए बताया कि उनकी कृषि भूमि अवैध रूप से विक्रय करने हेतु कुटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके साथ में धोखाधड़ी की गई।

किसान के आरोप है कि मई 2024 में ही किसान के साथ धोखाधड़ी करते हुए जमीन नितेश गर्ग और नंदलाल ग्वाल के नाम हो गई। किसान को जब गांव के कुछ लोगों ने कहा कि तूने अपनी जमीन बेच दी, इस पर किसान ने जाकर

विज्ञापन
Advertisement
दस्तावेज निकलवाए तो पता चला कि उसकी जगह गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर कर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा दी गई। किसान ने पूरे मामले की लिखित में शिकायत सिटी पुलिस से लगाकर कलेक्टर की जनसुनवाई में करते हुए दोषियों पर कार्रवाई कर अपनी जमीन वापस दिलवाने की मांग की।

Related Post