ताजासमाचार

Big Breaking - स्कूल बालिका ने खाया जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में मौत, बघाना थाना क्षेत्र का मामला, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 25, 2024, 12:52 pm Accident

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के धनेरिया कला में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने जहरीला पदार्थ घटक लिया, जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने मृग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

दरअसल बताया जा रहा है कि लक्ष्मी उर्फ आसु पिता कालुराम दास बैरागी उम्र 15 निवासी धनेरिया कला ने सुबह अपने घर पर जहरीला पदार्थ घटक लिया था जिसके बाद में परिजन बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां पर उपचार के

विज्ञापन
Advertisement
दौरान बालिका की मौत हो गई। वहीं पूरे मामले में बघाना पुलिस भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और पूरे मामले में मृतक बालिका के शव का पीएम करवाया जा रहा है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी।

15 वर्षीय बालिका की मौत के मामले में फिलहाल परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। परिजनों का कहना है कि जहरीला पदार्थ घटकने का कारण अज्ञात है हालांकि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है जल्द ही बालिका के आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा।

Related Post