ताजासमाचार

मंत्री के पूर्व ओएसडी से 2 करोड़ की डिमांड, हनीट्रैप में फंसे अफसर, पुलिस का एक्शन, आरोपी महिला गिरफ्तार

Pradesh Halchal June 9, 2024, 11:52 am Crime

एमपी के भोपाल में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस बार हनीट्रैप में कोई छोटा कर्मचारी नहीं फंसा है बल्कि मध्यप्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट के पूर्व ओएसडी हनीट्रैप का शिकार हुए हैं। पीड़ित अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में अधिकारी को फंसाकर पैसे मांगने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला रीवा की रहने वाली है।

जल संसाधन मंत्री के ओएसडी रहे डॉ. जीवन रजक वर्तमान में मंत्रालय के पीएचई विभाग में अवर सचिव के पद पर पदस्थ हैं।

विज्ञापन
Advertisement
जीवन रजक ने शुक्रवार को भोपाल के हबीबगंज थाने में एक महिला के खिलाफ रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की डिमांड करने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 2023 से महिला उन्हें धमका रही है। खुद को पत्रकार बताकर महिला सबसे पहले उनसे ऑफिस में मिली थी। अब महिला रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है।

अधिकारी जीवन रजक ने पुलिस को ये भी बताया कि महिला आए दिन उसके घर

विज्ञापन
Advertisement
पर पहुंच जाती है और शोर मचाकर कॉलोनी में बदनाम करने की धमकी देती है। पुलिस ने पीड़ित अधिकारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला को शुक्रवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला रीवा की रहने वाली है और अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है। रीवा में भी महिला ने 32 लोगों के खिलाफ इस तरह के केस दर्ज कराए थे जिन्हें कोर्ट ने संदिग्ध मानते हुए खात्मा करा दिया था। वह खुद को उत्तर प्रदेश के एक अखबार की रिपोर्टर बताती है।

Related Post