ताजासमाचार

Crime - गोद लिए बेटे ने कर दी बुजुर्ग मां की हत्या, बाथरूम में गाड़ दिया शव

Pradesh Halchal May 9, 2024, 10:08 am Crime

श्योपुर में मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। गोद लिए बेटे ने गहरी नींद में सो रही बुजुर्ग मां की हत्या कर शव को बाथरूम में दफन कर दिया। घटना शहर की पॉश कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 7 की है।

बेटे ने ही बुजुर्ग मां लापता होने की सूचना रिश्तेदारों व पुलिस को दी। पुलिस ने जब बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मां की हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर लिया, लेकिन सुबह शव को निकलवाया जाएगा। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं

विज्ञापन
Advertisement
कर रही है। पुलिस इस तरह की जानकारी होने की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय भुवनेंद्र पचौरी व उनकी पत्नी ऊषा देवी की कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने एक बालक को अनाथ आश्रम से गोद लिया था। उस समय आरोपित दीपक 2-3 साल का था, तब से दीपक मां-बाप के साथ रह रहा था।

2015 में भुवेंद्र सेवानिवृत हो गए और 2016 में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। तब से आरोपित दीपक और ऊषा साथ रह रहे थे। दोनों मां-बेटों के बीच कम बनती थी। इसलिए दीपक दिल्ली चला गया था। वह तीन-चार दिन

विज्ञापन
Advertisement
पहले ही दिल्ली से आया था।

उसने 6 मई की रात बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतारकर सीढ़ियों के नीचे बाथरूम में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पड़ौसियों ने बताया कि 5 मई को दिन में उन्होंने मृतक महिला को घर पर देखा था, उसके बाद दिखाई नहीं दी।

मां की हत्या करने के बाद बेटे ने रिश्तेदारों को सूचना दी कि मां कहीं लापता हो गई। महिला के रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की पूछताछ में आरोपित दीपक ने मां की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर जाकर

विज्ञापन
Advertisement
घटना स्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन शव नहीं निकाला। एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि बुजुर्ग महिला की उसके बेटे द्वारा ही हत्या किए जाने की जाने जानकारी मिली है, अभी डेड बाडी ट्रेस नहीं हुई है।

Related Post