ताजासमाचार

राशिफल 02 मई 2024, इन राशियों को आज मिलेगा सच्चा प्यार, डेट का भी बनेगा प्लान, पढ़िए किसके क्या है आज योग

Pradesh Halchal May 2, 2024, 9:34 am Religion

लव राशिफल के अनुसार 02 मई 2024 गुरुवार का दिन सभी राशियों की लव लाइफ के लिए बेहद खास रहने वाला है। चंद्र देव के कुंभ राशि में गोचर करने से कई राशि के जातकों को आज पार्टनर से भरपूर प्यार मिल सकता है। वहीं कई राशि के जातक आज डेट का प्लान बना सकते हैं। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से दैनिक लव राशिफल जानते हैं।

मेष दैनिक राशिफल -

आज अपने पार्टनर से दूरियां रखना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपकी दूरी का फायदा कोई दूसरा उठा व्यक्ति उठा सकता है और आपके पार्टनर के करीब

विज्ञापन
Advertisement
वह आ सकता है। आप दोनों में मतभेद उत्पन्न कर आप दोनों के बीच में और ज्यादा दूरियां पैदा कर सकता है। इसलिए पुरानी बातों को खत्म कर पार्टनर से बात करें।

वृषभ दैनिक राशिफल -

आज का दिन आपका लव पार्टनर के साथ अच्छा रहने वाला है। जो वाद-विवाद आप दोनों के बीच चल रहा है, वह आज खत्म होता दिखाई देगा, जिससे आप दोनों की दूरियां कम होगी और संबंध मजबूत होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल -

आज आपका अपने पार्टनर से फिजूल की बातें करना महंगा पड़ सकता है। बातचीत के तरीके में परिवर्तन लाएं, नहीं तो आपको

विज्ञापन
Advertisement
भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका पार्टनर आपके व्यवहार को सहन नहीं करेगा। अपने व्यवहार में लचीलापन लेकर आए तभी आपका संबंध बना रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल -

आज आप लव पार्टनर के साथ अपने जीवन के पहलुओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। हो सकता है बहुत दिनों से जो आप दोनों में मतभेद चल रहा है, आज आप अपने पार्टनर से अपने संबंध को सुधारने के लिए पहल कर सकते हैं, जिसका अच्छा रिएक्शन देखने को मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल -

आज आप अपने लव पार्टनर से अपनी पर्सनल बातों को शेयर कर सकते हैं। साथ ही

विज्ञापन
Advertisement
अपनी तकलीफ अपने साथी को बता सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच में चल रही भ्रम की स्थिति दूर होगी और आप दोनों के बीच में एक नया संबंध स्थापित होगा जो काफी मजबूत होगा।

कन्या दैनिक राशिफल -

आज पार्टनर से चल रही दूरियों के चलते आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। एकांत में रहना वह अपने दुख को अकेले सहना आज आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। अच्छा होगा कि अपने किसी परिचित के साथ बैठकर अपने मन की बात को कहकर मन को हल्का और शांत करें।

तुला दैनिक राशिफल -

आज आप पार्टनर के

विज्ञापन
Advertisement
स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान रह सकते हैं, जिस कारण आप मानसिक तनाव में दिखाई देंगे। आज आपका पार्टनर समस्याओं से जूझता दिखाई देगा। आज आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं। आज उन्हें आपकी सख्त जरूरत है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल -

आज अपने पार्टनर से अपने संबंध में चल रही दूरियों के चलते आप बातचीत कर सकते हैं। आज आपसी सामंजस्य बनाने का प्रयास करें। अपने साथी के साथ कहीं एकांत में जाएं और बैठकर अपने संबंध के बारे में खुलकर चर्चा करें, जिससे आपको लाभ होगा।

धनु दैनिक राशिफल -

आज आपका अपने पार्टनर से किसी बात को

विज्ञापन
Advertisement
लेकर बहुत ज्यादा झगड़ा हो सकता है, जिसका कारण आपका अपने पार्टनर पर शक करना होगा। बेवजह किसी बात को तूल देना ठीक नहीं है। पहले बात को सही तरीके से जान लें। कोई विवाद खड़ा न करें, नहीं तो आप दोनों का संबंध बिगड़ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल -

आज अपने लव पार्टनर से आप अपने मन की बात बोल सकते हैं। आज का दिन आप दोनों के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। आप दोनों के बीच चल रही दूरियां खत्म होंगी। साथ ही कहीं बाहर जाने का प्लान आप दोनों का बन सकता है। आज

विज्ञापन
Advertisement
का दिन साथ रहना, समय बिताना आपके लिए और आपके संबंध के लिए बहुत अच्छा रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल -

आज आप अपने लव पार्टनर के व्यवहार से कुछ बुरा फील कर सकते हैं। आज आपके पार्टनर की तल्ख टिप्पणी आपके मन को भारी पीड़ा पहुंचा सकती है, जिससे आपका मन अपने पार्टनर से दूरी बनाने का हो सकता है। अच्छा होगा पहले कुछ बातों को समझें। फिर कोई बड़ा डिसीजन लें।

मीन दैनिक राशिफल -

आज अपने पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। साथ ही आज आप अपने पार्टनर को कोई बड़ा गिफ्ट उपहार दे

विज्ञापन
Advertisement
सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच में चल रही दूरियां खत्म होंगी। आपका पार्टनर आपको लाइक करेगा। आज का दिन आपका पार्टनर के साथ अच्छा रहने वाला है।

डिसक्लेमर-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी

Related Post