ताजासमाचार

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कंजार्डा में डीजे मय पिकअप के जब्त

Pradesh Halchal April 10, 2024, 4:16 pm Crime

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के मार्गदर्शन में अपराधों पर नियंत्रण तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले एक डीजे मालिक को किया गिरफ्तार कर डीजे मय पीकअप वाहन के जप्त किया गया है।

गत दिवस कंजार्डा में  चौधरी पेट्रोल पंप के सामने एक डीजे जोर जोर से तेज आवाज के बजा रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर डी.जे. मालिक से डीजे बजाने के संबंध में अनुमति मांगी गई जो नही होना बताया। इस पर से कंजार्डा पुलिस द्वारा डीजे संचालक कैलाश पिता शंकर धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकड़ी का डीजे साउंड मय बोलेरो वाहन पिकअप एमपी

विज्ञापन
Advertisement
44 जीए 1838 को मौके से जब्त कर पुलिस चौकी कंजार्डा पर खड़ा किया गया है । डीजे संचालक कैलाश पिता शंकरलाल धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 174/2024 धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है । इस कार्यवाही में  थाना प्रभारी  मनासा  की  टीम  का  सराहनीय  योगदान  रहा  है । 

Related Post