ताजासमाचार

क्रेटा कार में हो रही थी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, सामने आई नयागांव पुलिस, एक तस्कर के साथ 10 किलो अफीम जप्त, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal March 22, 2024, 7:07 pm Crime

नीमच के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्रेटा कार से 10 किलो अवैध अफीम के साथ राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार किया।

नयागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मुखबिर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ अफीम व हुण्डई कम्पनी की क्रेटा कार क्र. जीजे.-04-सीआर-8172 सहित से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है। जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका क्रेटा कार को चैक करते कार की स्कीम में अलग अलग प्लास्टिक की थैलियों में कुल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट

विज्ञापन
Advertisement
के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक रमेश कुमार पिता भुराराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम लाभ का तला खडीन तहसील रामसर जिला बाडमेर राजस्थान के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Related Post