ताजासमाचार

पिकअप वाहन से 7 क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद, नयागांव पुलिस को मिली सफलता, आरोपी की तलाश जारी, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal December 16, 2023, 7:03 pm Crime

नीमच जिले के नयागांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 7 क्विंटल आवे डोरा चुरा के साथ एक सफेद रंग की बिना नंबर की महिंद्रा पिकअप वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की‌। वही आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी फिलहाल नायगांव पुलिस तलाश कर रही है। 

नयागांव चौकी पुलिस से मिली जानकारी के दिनांक 16.12..2023 की सुबह अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई। विशेष पुलिस टीम के द्वारा नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक सफेद रंग की

विज्ञापन
Advertisement
पिकअप आती दिखी दी, जो पुलिस की सख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाडी का चालक ड्रायवर सीट का फाटक खोलकर कूदकर भागने लगा। संदिग्ध अवस्था मे भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया जो अंधेरा, खेत मे खड़ी फसल का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देखकर भाग गया। जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला।

उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन बॉडी के अंदर 35 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 700 किलोग्राम का मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मौके पर जप्त किया

विज्ञापन
Advertisement
गया। बाद वापसी पर बिना नम्बर की पिकअप वाहन अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक , वाहन स्वामी, मादक पदार्थ स्त्रोत एवं खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।

Related Post