ताजासमाचार

कमलनाथ के जितने पर लगी 10 लाख की शर्त, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, किसके सिर पर बंधेगा जीत का सेहरा

Pradesh Halchal November 21, 2023, 3:39 pm Politics
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी अलग-अलग दावे कर रही हैं। वहीं, सबकी नजर तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना पर है। इसी बीच छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को लेकर दो व्यापारियों ने शर्त लगाई है जिसका इकरारनामा (पत्र) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
दरअसल, इकरारनामा में साफ तौर पर यह लिखा है कि कमलनाथ अगर चुनाव हारेंगे तो सामने वाले को शर्त लगाने वाला 10 लाख रुपये नकद राशि देगा। वहीं, अगर बंटी साहू जीतते हैं तो दस लाख रुपये की
विज्ञापन
Advertisement
राशि देंगे। यह इकरारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह शर्त शनिवार को लगाई गई है जिसमें छिंदवाड़ा निवासी राममोहन साहू और प्रकाश साहू ने एक दूसरे से 10 लाख रुपये की शर्त लगाकर इकरारनामा लिखवाया है।
 
दरअसल, प्रकाश साहू और राममोहन साहू ने यह शर्त लगाई है जिसमें लिखा है कि अगर कमलनाथ चुनाव हारते हैं तो प्रकाश साहू राम मोहन साहू को 10 लाख रुपये देंगे। वहीं, अगर बंटी विवेक साहू चुनाव हारते हैं तो राममोहन साहू प्रकाश साहू को दस लाख की नकद राशि देंगे। गौरतलब हो कि दोनों ही
विज्ञापन
Advertisement
व्यापारियों ने यह शर्त लगाकर एक इकरार नाम लिखाया है जिस पर बाकायदा रसीद भी लगाई गई है। वहीं, तीन गवाहों के इस इकरारनामे पर हस्ताक्षर हैं।
 
पूर्व सीएम कमलनाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की जीत के अलग-अलग दावे छिंदवाड़ा में हो रहे हैं। सट्टा बाजार में भी कोई एक भाव नहीं चल रहा है, कोई बंटी साहू को जिता रहा है तो कोई कमलनाथ को। हालांकि आने वाले तीन दिसंबर को पता चलेगा कि किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है।

Related Post