ताजासमाचार

18 वर्षीय युवक का अपहरण और हत्या, तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भागने में टूटे हाथ-पैर, तीनों का जुलूस निकाला

Pradesh Halchal November 20, 2023, 11:45 am Crime

तेजपुर गड़बड़ी निवासी 18 वर्षीय पुष्कर उर्फ चीकू का अपहरण और हत्या करने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों के हाथ-पैरों में चोट आई है। पुलिस का दावा है आरोपित बचकर भागने के दौरान जख्मी हो गए। तीनों का तेजपुर गड़बड़ी और आइडीए मल्टी में जुलूस भी निकाला गया।अफसरों का दावा है कि अपहरण के थोड़ी देर पहले आरोपितों से विवाद हुआ था। उन्होंने एफआइआर में हुई देरी से पल्ला झाड़ा है।

पुष्कर उर्फ चीकू का 16 नवंबर को आरोपित शंकर बलाई, तिलक कोरी और करण उर्फ छोटू बंजारा ने चोइथराम सब्जी मंडी के समीप से अपहरण कर

विज्ञापन
Advertisement
लिया था। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और कुएं में धक्का देकर मार डाला। शनिवार रात पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

घायल आरोपियों को पुलिस घटना स्थल पर ले गई और नाट्य रूपांतरण करवाया। इस दौरान पुलिस ने तीनों का जुलूस निकाला। लड़खड़ाते हुए चल रहे आरोपितों ने माफी मांगी। एडिशनल डीसीपी (जोन-1) आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि घटना से कुछ देर पूर्व आरोपितों से विवाद हुआ था। उस वक्त चीकू का दोस्त प्रेम निमानी भी था। प्रेम के जाने के बाद तीनों ने चीकू को अगवा कर लिया।

प्रेम ने घटना के आधा घंटे

विज्ञापन
Advertisement
बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन एफआइआर दूसरे दिन लिखी। चीकू और आरोपितों को तलाशने में भी सुस्ती दिखाई। चुनाव का बहाना बनाकर अफसर टालते रहे। शनिवार को एक आरोपित के कबूलनामा के बाद पुलिस के होश उड़े और एफएसएल अफसरों को लेकर शव बरामद करने पहुंचे।

पलासिया थाना क्षेत्र में भी तीन युवकों ने आपसी विवाद के बाद बाद दोस्त को अगवा करने का प्रयास किया। उसके साथ मारपीट की और फरार हो गए। पुलिस ने ए टियारा रिजेंसी (बिचौली हप्सी) निवासी अनुज बिहारी बियानी की शिकायत पर आरोपित सार्थक राठी (अग्रवाल नगर), आर्यन जैन (जानकी नगर) और हर्ष

विज्ञापन
Advertisement
टेकवानी निवासी पलसीकर कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Post