ताजासमाचार

BIG NEWS : डॉक्टर की पत्नी के साथ स्नेचिंग की वारदात, लाखों का मंगलसूत्र झपट कर ले गए लुटेरे, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश, पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी

Pradesh Halchal November 12, 2023, 1:02 pm Crime

जिले में चोरी की वारदातें करने वालों के साथ ही लुटेरे भी सक्रिय हो गए। दो लुटेरे स्थानीय औद्योगिक थाना क्षेत्र के विरियाखेड़ी रोड पर मेडिकल कालेज में पदस्थ एक डाक्टर की पत्नी के गले से करीब पौने दो लाख रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले गए। लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज में पदस्थ डा. विजेंद्र डामोर निवासी बापू नगर का पुत्र वात्सल्य डामोर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के बास्केटबाल ग्राउंड में बास्केटबाल खेलता है।

शुक्रवार रात

विज्ञापन
Advertisement
वात्सल्य को उनकी मां निर्मला डामोर व बुआ आयुषी ग्राउंड से लेकर स्कूटर से अपने घर जा रहे थे। निर्मला स्कूटर चला रही थी और आयुषी पीछे व वात्सल्य बीच में बैठा हुआ था।

रात करीब साढे दस बजे विरियाखेड़ी रोड पर वृद्धाश्रम के पास पीछे से बाइक पर दो युवक आए और निर्मला डामोर के गले से पैंडलयुक्त करीब तीन तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले भागे।

निर्मला डामोर नेऔद्योगिक क्षेत्र थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों की उम्र 20 से 25 वर्ष है और दोनों ने सफेद शर्ट पहन रखा था।

विज्ञापन
Advertisement
उन्होंने शोर मचाकर पीछा भी, किया लेकिन लुटेरे मुखर्जी नगर की तरफ भाग निकले। उन्होंने फोन कर पति को सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, एक स्थान पर लुटेरे कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज लेकर उनकी तलाश कर रही है।

Related Post