ताजासमाचार

BIG NEWS : बुजुर्ग पिता-पुत्री के दो दिन पुराने शव मिलने से फैली सनसनी, मकान से बदबू आने से लगा घटना का पता, हत्या का मामला, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Pradesh Halchal November 9, 2023, 11:20 am Crime

इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई पुलिस ने एक मकान से दो शव बरामद किए है मौके पर पहुंची एफ एस एल की टीम भी जांच करने पहुंची पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा वही पूरे मामले में पुलिस परिजनों के बयान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है।

इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके के नौ लक्खा के पास आइडिया की बनी मल्टी में बुजुर्ग पिता-पुत्री के दो दिन पुराने शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का पता

विज्ञापन
Advertisement
तब चला, जब मकान से बदबू आना शुरू हुई, तब आसपास के लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का गेट तोड़ा और अंदर गए तो कमरे एक बुजुर्ग आदमी का शव और एक महिला शव मिला शिनाख्त की गई तो पता चला मृतक बुजुर्ग कमल किशोर 60 वर्ष और उनकी बेटी रमा अरोरा का शव है।

Related Post