ताजासमाचार

BIG NEWS : छह साल पुराने किसान आंदोलन का मामला, विधायक जीतू पटवारी के भाई सहित चार को गिरफ्तारी कर भेजा जेल, पुलिस वारंट के बाद खुद दी गिरफ्तारी

Pradesh Halchal November 3, 2023, 12:12 pm Crime

छह साल पुराने किसान अंदोलन के प्रकरण में हुए पेश। मामले में स्थायी वारंट जारी हो गया था। पुलिस वारंट की तामीली में लगी थी।

राऊ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी व तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पटवारी के भाई खुद ही राजेंद्र नगर थाना पहुंचे थे। छह साल पहले हुए किसान आंदोलन में नाना पटवारी व साथ में गिरफ्तार तीन साथियों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। मामले में स्थायी वारंट जारी हो गया था। पुलिस वारंट की तामीली में लगी थी।

इस बीच नाना पटवारी और साथी खुद

विज्ञापन
Advertisement
ही पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने गिरफ्तारी ली और कोर्ट में पेश कर दिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में चोइथराम मंडी में किसानों ने मांगों को लेकर आंदोलन किया था। इस आंदोलन में नाना पटवारी व उनके साथी सचिन, अशोक व जितेंद्र पर प्रकरण दर्ज हुआ था।

पुलिस से झड़प भी हुई थी और प्रदर्शन के दौरान थाने का घेराव किया था। प्रकरण में बाद की सुनवाई में चारों कोर्ट में पेशी पर नहीं गए थे। कोर्ट ने सभी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था।

Related Post