ताजासमाचार

BIG NEWS : चोरी के शक में नौकरानी पर बेइंतेहा जुल्म ओ सितम, देख कर सहम गए लोग, महिला की पुलिस कस्टडी में मौत, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

Pradesh Halchal November 2, 2023, 11:45 am Crime

मध्य प्रदेश के रीवा में चोरी के शक में एक नौकरानी के साथ मारपीट की गई. फिर पुलिस अभिरक्षा में उसकी मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने सीधी में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है गहने कि चोरी के शक में मालिक और मालकिन सहित रीवा पुलिस ने महिला की वेदम पिटाई की है. इतना ही नहीं मालिकों ने उसकी जुबान को काट फिर गुप्तांग में रॉड डाल दिया. इसके बाद मालिक उसे थाने लेकर आए, जहां उसने पुलिस अभिरक्षा में दम तोड़ दिया था. इतना ही नहीं कागजी कार्रवाई से बचने के लिए स्वास्थ्य खराब होने

विज्ञापन
Advertisement
का बहाना बातकर अस्पताल में भर्ती कर दिए थे. फिलहाल मामले में रीवा एसपी ने 5 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वहीं पीड़ित परिवार को संदेह है कि मेडिकल रिपोर्ट में चिकित्सा हेर फेर कर सकते हैं. इसके बाद मृतक महिला का शव घाट में रखकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. फिर सीधी पुलिस की समझाइश इसके बाद मृतिका के शव का अंतिम संस्कार हो सका.

सीधी जिले के रामपुर नैकिन इलाके के ग्राम शिकारगंज निवासी एक महिला की पुलिस कस्टडी में रीवा में मौत हो गई. इसके बाद परिवार ने सीधी में जमकर

विज्ञापन
Advertisement
हंगामा किया. बताया गया है कि शिकारगंज निवासी राजकली केवट रीवा में यशवर्धन सिंह के यहां काम करती थी. बीते 30 अक्टूबर को उनके घर से गहने सहित नगद चोरी की जानकारी लगी. इसके बाद यशवर्धन सिंह ने अपनी नौकरानी पर चोरी की शंका जाहिर करते हुए सिविल लाइन थाना रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने यशवर्धन सिंह की शिकायत पर महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आई.

Related Post