ताजासमाचार

आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही, कच्ची शराब पकड़ी और महुआ लहान कराया नष्‍ट, आबकारी एक्‍ट के तहत प्रकरण कायम

Pradesh Halchal October 24, 2023, 2:31 pm Crime

मध्य प्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन वर्ष 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एव जिला आबकारी अधिकारी आर एन व्यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के परिवहन एव विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आबकारी विभाग नीमच की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक आर.एस. गरवाल के नेतृत्व में ग्राम डेढ़खेड़ी मे छापेमारी कर 10 लीटर हाथ भट्टी  कच्ची शराब जप्त की गई और 220 किलो महुआ लहान नष्‍ट किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी श्री व्‍यास ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया है कि छापेमारी के दौरान

विज्ञापन
Advertisement
2 अज्ञात प्रकरण कायम किए गए।उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक सर्व गोपाल शर्मा , विष्णु सिंह यादव , दिलीप गुर्जर , महेश गहलोत , बलवंत भाटी राकेश ररोतीया का सराहनीय योगदान रहा |  यह अभियान निरतंर जारी रहेगा। 

Related Post