ताजासमाचार

मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस डाला फिर गटका ज़हर, इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने मोबाइल जब्त कर शुरू की जांच

Pradesh Halchal October 22, 2023, 3:36 pm Crime

चिमनगंज थाना क्षेत्र के फाजलपुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले युवक विनय ने मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस डाला और उसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर विनय के दोस्त दीपक और पवन चौहान उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

विनय की मौत की सूचना पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक विनय के भाई सर्वेश ने बताया कि विनय की सगाई हो चुकी थी और दीपावली के बाद उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन उसका प्रेम प्रसंग किसी और युवती से चल रहा था।

विज्ञापन
Advertisement

बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका विनय पर सगाई तोड़कर उससे शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहने लगा था। जिसके चलते उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर जलती चिता का स्टेटस लगाया और फिर जहर खा लिया। इधर, पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Post