ताजासमाचार

BIG BREAKING - नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और देशी पिस्टल बरामद

Pradesh Halchal October 17, 2023, 4:14 pm Crime

अवैध हथियारो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिह सिसोदिया के नेतृत्व पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है| जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गोपनिय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी अंकित उर्फ मोन्टी पिता राधेश्याम भांभी उम्र 31 साल निवासी संजय कालोनी चर्च के पास भीलवाडा थाना सुभाष नगर भालवाडा के कब्जे से एक देशी कट्टा 15 बोर मय एक कारतुस तथा नदीम उर्फ गोलु पिता वहीद उर्फ पप्पु खान उम्र 26 साल निवासी जवाहर नगर शिवजी के मंदीर के पास भीलवाडा थाना प्रतापनगर के कब्जे

विज्ञापन
Advertisement
से एक देशी पिस्टल मय 25 राउण्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया था। उक्त आरोपीयो से जप्त शुदा देशी कट्टा, देशी पिस्टल तथा कारतुस किससे प्राप्त किये गये के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में, उनि आई. के. तिवारी, उनि जयदीप राठौर प्रआर नीरज प्रधान प्रआर अजीत सिह, प्रआर अनिल तोमर, प्रआर प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल) आर. लक्की शुक्ला, आर. अशोक पंवार, आर. कुलदिप सिह (सायबर सेल) तथा सैनिक विरेन्द्र चौधरी आदी थाना नीमच सिटी की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post