ताजासमाचार

दिनदहाड़े लूट की वारदात : नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, आटो डील से की लूट, तीन बदमाश गिरफ्तार

Pradesh Halchal October 16, 2023, 6:00 pm Crime

भारी पुलिस बल के बीच शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। नकाबपोश तीन बदमाशों ने आटो डील को लूट लिया। बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला भी कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश है। तमाम छापेमारी, बाउंड ओवर की कार्रवाई के बीच भी बदमाश बाहर घूम रहा था।

घटना श्याम नगर स्थित बालाजी आटो डील की है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे कर्मचारी सिद्धार्थ पुत्र शीतल चौरसिया निवासी  मुखर्जी नगर  (बाणगंगा) दुकान पर बैठा हुआ था। अचानक एक बाइक

विज्ञापन
Advertisement
पर तीन बदमाश आए और चाकू अड़ा कर रुपये व मोबाइल मांगा। सिद्धार्थ ने आटो डील संचालक नितिन चौकसे को कॉल लगाने के लिए फोन उठाया तो बदमाशों ने सिर में चाकू से हमला कर दिया। सिद्धार्थ घायल होकर गिर गया। बदमाशों ने उसका आइफोन, 15 हजार कैश व अन्य सामान निकाल लिया।

आरोपितों के जाने के बाद सिद्धार्थ ने संचालक नितिन व उसके भाई योगेश को घटना की सूचना दी। टीआइ पीएल शर्मा के अनुसार, पुलिस ने तत्काल घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए। सूत्रों के अनुसार देर रात पुलिस ने रवि राजू यादव निवासी टापू

विज्ञापन
Advertisement
नगर, दत्ता अंगत कोहले निवासी टापू नगर और अंकुश प्रेमराज बरबेले निवासी बड़ी भमौरी को गिरफ्तार कर लिया।

बाणगंगा  पुलिस ने सूचीबद्ध बदमाश सचिन चीना को गिरफ्तार किया है। आरोपित कट्टा लेकर आया था। टीआइ नीरज बिरथरे के अनुसार आरोपित के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। रविवार शाम सचिन कुमेड़ी काकड़ क्षेत्र में वारदात के लिए पहुंचा था।

Related Post