ताजासमाचार

BIG NEWS : खेत से बिजली के तार निकालने के विवाद में खूनी संघर्ष, आरोपियों ने किया तलवारों से हमला, एक गंभीर घायल, गांव में फैली सनसनी, पुलिस बल मौके पर

Pradesh Halchal October 16, 2023, 5:29 pm Crime

जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम सारोल में रविवार को बड़ा विवाद हो गया। विवाद के दौरान वर्ग विशेष के परिवार के सदस्यों ने खाती समाज के परिवार के सदस्यों पर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई है। विवाद खेत में से बिजली के तार निकालने की बात पर होने की जानकारी सामने आई है।

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और विवाद वाली जगह पर कई ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर डबलचौकी और बरोठा के बाद देवास से भी पुलिस बल

विज्ञापन
Advertisement
मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गांव से ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया।

एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया कि एक खेत में से बिजली के तार निकालने की बात पर विवाद हुआ था। लाइनमेन से बातचीत करने के दौरान ट्रांसफार्मर लगाने के लिए तार डालने की बात पर विवाद हुआ था। गांव में ही रहने वाले दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी रंजिश होने की बात सामने आई है।

पुलिस के अनुसार सारोल निवासी खाती परिवार के ओमप्रकाश, शुभम, संजय व वैभव पर आरोपित अब्बू उर्फ हबीब, आरिफ, इरशाद ने हमला किया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपितों ने

विज्ञापन
Advertisement
तलवार से हमला किया, जिसके चलते चारों बुरी तरफ लहूलुहान हो गए।

बाद में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के कारण गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया गया है।

इधर घटना के विरोध में खाती समाजजन बरोठा थाना पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया। समाज के अर्जुन चौधरी व अन्य बरोठा थाना पहुंचे एवं आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। चौधरी ने कहा कि आरोपितों ने एकमत होकर हमला किया और परिवार के

विज्ञापन
Advertisement
लोगों की हत्या का प्रयास किया। उन्होंने दो दिन में आरोपितों के मकान ध्वस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

Related Post