ताजासमाचार

BIG NEWS : भारत-पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टा लिखते युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घर पर मारा छापा, 11 लाख से ज्यादा कैश बरामद, लैपटॉप और मोबाइल जब्त

Pradesh Halchal October 15, 2023, 11:25 am Crime

ग्वालियर पुलिस ने एक घर पर छापा मारते हुए भारत पाकिस्तान विश्व कप मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने सटोरिये के पास से 01 लेपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर तथा कुल नगदी 11 लाख 09 हजार रुपये किये जब्त किये हैं, पुलिस को लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर है, इसी बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्र सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कालोनी स्थित सोनू शर्मा के मकान में आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान
विज्ञापन
Advertisement
वर्ल्डकप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही एसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सटोरिये को पकड़ने के निर्देश दिए, क्राइम ब्रांच थाने और बहोड़ापुर थाने की संयुक्त टीम को सोनू शर्मा के मकान पर भेजा गया, पुलिस टीम ने मकान में देखा तो एक व्यक्ति कमरे के अन्दर लेपटॉप तथा मोबाइल फोन के जरिए भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था।

पुलिस को देखकर सटोरिया हडबडा गया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया, पुलिस ने सटोरिये के पास मौजूद मोबाइलों को देखने पर उनमें Betguru.net, IExchange Super, Sattaking, Id247, 1Exch Mater, Silva
विज्ञापन
Advertisement
Exch नाम की साइटें खुली हुई मिली, जिनके द्वारा वह ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। कमरे की तलाशी लेने पर 01 लेपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर तथा कुल नगदी 11 लाख 09 हजार रूपये मिले, जिन्हे विधिवित जप्त किया गया। पुलिस टीम को पकड़े गये सटोरिया के पास से लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है।

पकड़े गये सटोरिये से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम ढोढ़र स्टेशन रोड, थाना ढोढ़र जिला श्योपुर हाल निवासी गिर्राज कालोनी थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला सोनू शर्मा बताया। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये
विज्ञापन
Advertisement
सटोरिया के खिलाफ धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Post