ताजासमाचार

BIG NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही , व्यापारी से 50 किलो चांदी और 600 ग्राम सोना जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया व्यापारी, मचा हड़कंप, जांच शुरू

Pradesh Halchal October 11, 2023, 10:52 am Crime

बड़वानी पुलिस ने एक व्यापारी से 50 किलो चांदी और 600 ग्राम सोना जब्त किया है। व्यापारी को फिलहाल बिल पेश करने का समय दिया गया है।

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सफेद कलर की कार से वाहन चेकिंग के दौरान करीब 50 किलो चांदी सहित लगभग 600 ग्राम सोना जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी व्यापारी अशोक मगर सिरपुर से इंदौर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान बिजासन घाट पर पुलिस की वाहन चेकिंग में यह सोना चांदी उनकी
विज्ञापन
Advertisement
कार से जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक व्यापारी ने जब्त हुए माल के संबंध में किसी तरह के बिल प्रस्तुत नहीं किए हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा समय भी दिया गया है।

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान जगह-जगह पर पुलिस ने वाहन चेकिंग पॉइंट्स भी बना रखे हैं। बड़वानी जिले के सेंधवा पुलिस के बिजासन घाट पर लगाए ऐसे ही एक पॉइंट्स पर मंगलवार देर शाम सिरपुर से इंदौर की ओर जाते हुए पुलिस ने एक सफेद कार को रोककर उसकी तलाशी

विज्ञापन
Advertisement
ली। इस दौरान कार से करीब 50 किलो चांदी और 600 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसके संबंध में इंदौर निवासी व्यापारी अशोक मगर अब तक किसी भी तरह के बिल प्रस्तुत नहीं कर सके है। जिसके चलते सेंधवा एसडीएम अभिषेक श्रॉफ, तहसीलदार मनीष पांडे, ग्रामीण थाना प्रभारी निर्भर सिंह जलोदिया के साथ ही इनकम टैक्स विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए व्यापारी के पास मिले सोना और चांदी को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। हालांकि विभाग के द्वारा व्यापारी अशोक को जब्त सोना चांदी के संबंध में बिल प्रस्तुत करने के लिए समय भी दिया गया है।

वहीं,

विज्ञापन
Advertisement
इस पूरी कार्रवाई को लेकर सेंधवा एसडीएम अभिषेक श्रॉफ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के कारण बिजासन घाट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम लगी थी, उनकी तलाशी में एक व्यापारी मिले हैं, जो कि सोना और चांदी लेकर जा रहे थे, जिसका वह बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए तो जैसा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि ऐसा कुछ मिलता है तो प्रोसीजर के अनुरूप उसको सीज करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी जाए। जिससे आगामी कार्रवाई की जा सके। एसडीएम श्रॉफ ने बताया कि व्यापारी का कहना है कि वह इंदौर से सिरपुर
विज्ञापन
Advertisement
जा रहे थे और इस बीच उनके घर से कुछ दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके चलते वे वापस सिरपुर से इंदौर लौट रहे थे। जब्त हुए सामान के बारे में एसडीएम ने बताया कि अभी प्रारंभिक जांच चल ही रही है, उसके आधार पर पता चला है की लगभग 50 किलो चांदी है और लगभग 500 से 600 ग्राम सोना होने की संभावना है, हालांकि फिलहाल अभी जांच चल ही रही है।

Related Post