ताजासमाचार

BIG NEWS : बच्ची को खिलाने के बहाने से अश्लील हरकत, दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज 

Pradesh Halchal October 5, 2023, 7:02 pm Crime

बच्ची को खिलाने के बहाने ले जाता था किराना दुकान संचालक। नाजुक अंगों में तकलीफ होने पर बच्ची ने मां को बताई घटना। एरोड्रम थाने की पुलिस ने दुकानदार सुमित ब्रजेंद्र जैन व्यंकटेश विहार कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील  हरकत  कर रहा था।पुलिस के मुताबिक, सुमित की किराना दुकान है। बच्ची को खिलाने के बहाने ले जाता था। नाजुक अंगों में तकलीफ होने पर मां को बताया तो स्वजन ने बुधवार रात सुमित के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। 

Related Post