ताजासमाचार

BIG NEWS : 30 साल की महिला से गैंगरेप, कार से आए चार बदमाश, जबरन उठाकर ले गए, सुबह बेहोशी की हालत में खेत में फेंका

Pradesh Halchal October 1, 2023, 1:07 pm Crime

अशोकनगर में 30 साल की महिला से गैंगरेप हुआ है। रविवार सुबह करीब 9 बजे वह म्यापुर गांव के पास पड़ी मिली। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सुखपुर हॉस्पिटल आई थी। यहां से लौटते वक्त चार लोग कार से आए और जबरन उठाकर ले गए। रातभर उससे गैंगरेप के बाद बेहोशी की हालत में खेत में फेंककर चले गए।

Related Post