ताजासमाचार

BIG NEWS : तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाने वक्त गहरे पानी में उतरने से हुआ हादसा, आपस में चचेरे भाई थे बच्चे, बारिश के पानी से भरा था तालाब

Pradesh Halchal September 29, 2023, 5:52 pm Accident

ग्वालियर जिले के करहिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीन आपस में चचेरे भाई हैं। घटना शुक्रवार दोपहर की है।

करहिया गांव में पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में इसमें बारिश का पानी भर गया है। दोपहर में सुमित (10) पुत्र राकेश बघेल, आदित्य (9) पुत्र सुनील बघेल, मंकू (8) पुत्र जूड़ा बघेल खेलते हुए तालाब के पास पहुंच गए। यहां नहाने के लिए तालाब में उतर गए। इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। डूबने लगे तो कुछ लोगों ने शाेर मचाया। उन्हें बाहर

विज्ञापन
Advertisement
निकाला, तब तक देर हो चुकी थी। तीनों बच्चे चचेरे भाई हैं।

Related Post