ताजासमाचार

रामपुरा नगर के समीप ग्राम बैंसला में करंट लगने से युवक की मौत, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 21, 2023, 9:04 pm Accident

रामपुरा नगर के के समीपस्थ ग्राम बैसला में आज एक युवक की विद्युत तारों के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो एकाएक गांव में सनसनी फैल गई।  

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बैसला निवासी विजय पिता श्यामलाल भोई उम्र 20 वर्ष गांव में ही बने गणेश जी के पंडाल में लगे विद्युत तारों के संपर्क में आने पर बुरी तरह झुलस गया एवं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण जन एवं परिवार के लोग युवक को लेकर रामपुरा सिविल अस्पताल पहुंचे,

विज्ञापन
Advertisement
जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम करवाया। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 

Related Post