ताजासमाचार

BIG NEWS : घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा करने से हुए विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या, गला घोंट कर मार डाला, हत्या के बाद आरोपी फरार

Pradesh Halchal September 21, 2023, 1:27 pm Crime

मुरैना में एक बुजुर्ग महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग महिला का विवाद उस युवक से हो गया जो उसके दरवाजे पर अपना ट्रैक्टर जबरन खड़ा कर चला जाता था। इस बात का विरोध बुजुर्ग महिला ने किया तो उस व्यक्ति ने गुस्से में बुजुर्ग का गला दबा दिया तथा जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की है।

मुरैना गांव निवासी बुजुर्ग महिला रामवती रहती थीं। उनके घर के सामने आरोपी ऋषि प्रजापति अपना ट्रैक्टर जबरन खड़ा करके चला जाता था। इस बात का महिला ने कई बार विरोध किया लेकिन

विज्ञापन
Advertisement
ऋषि प्रजापति हर बार उनकी बात को अनसुना कर देता था। बुधवार को भी वह अपना ट्रेक्टर उनके दरवाजे पर जबरन खड़ा करके जब जाने लगा तो बुजुर्ग महिला ने आरोपी को बुरा-भला कहना शुरु कर दिया जिससे आरोपी भड़क गया तथा उसने बेरहमी से बुजुर्ग महिला का गला दबा दिया तथा जमीन पर पटक दिया। गला दबाने व जमीन पर पटकने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

भाग गया आरोपी

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद आरोपी भाग गया। इस मौके पर आरोपी के अन्य दो साथी लायक सिंह व राजवीर सिंह भी लाठी लेकर

विज्ञापन
Advertisement
महिला को मारने आए थे। बाद में जैसे ही महिला की मौत हुई वह भी भाग खड़े हुए।

कहता है फरियादी

बुजुर्ग महिला के पुत्र सनील राठौर ने बताया कि झगड़े की मुख्य वजह ट्रैक्टर को जबरन खड़ा करना था। जिसका उनकी मां ने कई बार विरोध किया लेकिन आरोपी उनकी बात सुनता ही नहीं था। अन्त में उसने गला दबा कर मार डाला।

Related Post