ताजासमाचार

BIG NEWS: पत्नी और उसके दोस्त की हरकतों से परेशान पति ने खाया जहर, कहा- दोनों पर कार्यवाही नहीं हुई तो फिर से खा लेगा जहर, जहर खाने से पहले लिखा डेढ़ पन्नों का सुसाइड नोट

Pradesh Halchal September 21, 2023, 1:01 pm Crime

इंदौर के मल्हारगंज इलाके में रहने वाले अकाउंटेंट ने पिछले गुरुवार की रात जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर मां अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने तीन बार बयान के प्रयास किये। शनिवार को अकाउंटेंट के बयान हुए। उन्होंने बताया कि पत्नी और दोस्त की हरकतों से तनाव में था। अभी तो माता-पिता ने बचा लिया। लेकिन दोनों पर कार्रवाई नहीं हुई और उसे इंसाफ नहीं मिला तो बच नहीं पाएगा। घटनाक्रम को आठ दिन बीत गए हैं, लेकिन मल्हारगंज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया।

मल्हारगंज इलाके के जनता क्वार्टर में रहने वाले अभिषेक पुत्र जगदीश प्रसाद

विज्ञापन
Advertisement
ने गुरुवार रात जहर खा लिया। मां मंजुलता ने उसे अर्पण नर्सिग होम में भर्ती कराया। अभिषेक ने जान देने के पहले डेढ़ पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा। उसने पत्नी और दोस्त के संबंधो को लेकर खुलासा करते हुए कई तरह की बातें लिखीं। गुरुवार रात को सूचना के बाद पुलिस पहुंची। लेकिन आईसीयू में होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो सके।

इधर शनिवार रात तक अभिषेक के बयान हो पाए। पुलिस को दिए बयान में उसने डिप्रेशन के चलते जान देने का कदम उठाने की बात कही। पुलिस से कहा कि लगातार पत्नी और दोस्त के धमकाते

विज्ञापन
Advertisement
हैं। अभी तो उसके माता-पिता ने बचा लिया। लेकिन इंसाफ नहीं मिला तो फिर से जहर खा लेगा।

अभी भी मिल रही धमकी
परिवार की तरफ से हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने टीआई लोकेन्द्र भदौरिया से बात की थी। उन्होंने कारवाई के लिये कहा। लेकिन घटनाक्रम को 8 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। अभिषेक को परिवार के लोग छुट्‌टी कराकर घर ले गए। यहां बहू ने इसके बाद भी विवाद किया। वहीं दोस्त नितिन के परिचितों की तरफ से शिकायत वापस लेने और बयान बदलने को लेकर धमकी मिल रही है।

अधिकारियों से परामर्श लेकर

विज्ञापन
Advertisement
केस दर्ज करेंगे
इस मामले में जांच कर रहे एएसआई विजय बहादुर यादव ने बताया कि अभी और बयान होना बाकी है। वैसे मामले में अफसरों को जानकारी देकर उनसे राय लेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसी जानकारी भी मिली है कि पति-पत्नी का कोर्ट में केस चल रहा है।

Related Post