ताजासमाचार

Big News - दिनदहाड़े राहगीर के साथ लूट की वारदात को अंजाम, दो आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी, मनासा पुलिस को मिली सफलता, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 17, 2023, 8:12 pm Crime

नीमच जिले के मनासा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े राहगीर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से दो आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया। वही पूछताछ में अन्य दो आरोपियों को नामजद करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।

संक्षिप्त घटनाक्रम - दिनांक 15.09.2023 को फरियादी मायाबाई पति जगदीश धनगर उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा थाना कुकड़ेश्वर ने रिपोर्ट किया कि वह अपने पति घनश्याम भाई सुनील व बहन दुर्गा के साथ बालागंज सगस बावजी के यहां दर्शन करने जा रहे थे कि जो मेरे पति व मेरी बहन

विज्ञापन
Advertisement
आगे निकल गये थे व ग्राम भाटखेड़ी से मे व मेरा भाई रास्ता भटक कर पडदा रोड तरफ आगे चले गये तो पडदा रोड पर चार व्यक्ति हमारे पीछे लग गये व हनुमान मंदिर पडदा रोड के सामने चारो व्यक्तियों ने हमारी मोटर सायकल रोककर गाली गलोच की व मंगलसुत्र व मोबाइल लूट लिया व गाली गलौज की रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 421/2023 धारा 294,394,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।  इस दौरान विवेचना आरोपी रवि पिता मोतीपुरी गोस्वामी व आकाश पिता दयाराम खटीक निवासी पडदा के कब्जे से एक मोटर सायकल घटना में प्रयुक्त व एक विवो
विज्ञापन
Advertisement
कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। तथा अन्य आरोपीयों के संबंध में पुछताछ करने अपने साथ मंगल पिता कैलाष भील व राहुल पिता दिलीप खटीक नि0 पडदा के होना बताये जिनकी तलाश की जा रही है। 

सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य में सउनि0 दिवानसिंह, सउनि0 आनंद निषाद, सउनि0 राजकुमार, आर श्यामसिंह, आर लोकेष मालवीय, आर अनिल धाकड, आर मुकेष मछार, आर विरम गायरी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post