ताजासमाचार

BIG NEWS : सूदखोरों से परेशान किसान ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट भी छोड़ा, परिजन ने थाने में शव रख किया जमकर हंगामा, कड़ी कार्यवाही की मांग

Pradesh Halchal September 17, 2023, 6:36 pm Crime

छिंदवाड़ा जिले में रविवार सुबह किसान ने सूदखोरों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सौसर के निमनी निवासी आनंद राव ठाकरे (50) ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि उन पर कुछ लोगों का 60 हजार रुपए का कर्ज था। परिजन का आरोप है कि सूदखोर लगातार परेशान कर रहे थे। किसान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। परिजन सौंसर थाने के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

Related Post