ताजासमाचार

BIG NEWS : हत्या की कोशिश के आरोपी ने पुलिस थाने में खाया जहर, गंभीर हालात में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी, फरार आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाइ थी पुलिस  

Pradesh Halchal September 14, 2023, 2:56 pm Crime

दमोह कोतवाली में एक युवक ने गुरुवार दोपहर जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ी तो कोतवाली पुलिसकर्मी युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती किया गया है और उसका इलाज चल रहा है। एसपी सुनील तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

उमा मिस्त्री की तलैया क्षेत्र में रहने वाले अनुज गुप्ता पर कोतवाली थाने में धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया था जिसमें वह फरार चल रहा था। मामले में विवेचना के बाद अनुज गुप्ता पर धारा 307 बढ़ाई गई थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे कोतवाली

विज्ञापन
Advertisement
ले गए। एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में दमोह में भी अभियान चल रहा है आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

उस पर पहले से करीब पांच मामले चाकू बाजी के चल रहे हैं और धारा 307 के अपराध में गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली लाई थी। जहां उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल वह सामान्य बताया जा रहा है।

वहीं, जहर खाने वाले युवक अनुज गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने बिना कसूर के

विज्ञापन
Advertisement
उसे पकड़ा और उसे परेशान किया है। उसके मामले में पुलिस सही जांच नहीं कर रही इसलिए दुखी होकर उसने कोतवाली थाने में ही चूहा मार दवा खा ली। एसपी का कहना है कि किन परिस्थितियों में और कैसे युवक ने कोतवाली में जहर खाया है इसकी जांच की जा रही है।

Related Post