ताजासमाचार

सर्राफा व्यापारी ने रंगे हाथों पकड़ा पॉकेटमार, आरोपी चाकू से हमला कर भागा, व्यापारी लहूलुहान, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस तलाश में जुटी

Pradesh Halchal September 10, 2023, 1:30 pm Crime

दमोह में शहर के बीचो-बीच घंटाघर पर शनिवार की रात सर्राफा व्यापारी पंकज जड़िया पर एक युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक  सर्राफा व्यापारी की जेब काटने का प्रयास कर रहा था। तभी व्यापारी ने उसे पकड़ लिया। इतने में आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया इसके बाद अन्य दो लोगों के साथ वह भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयानों के आधार पर मामले को जांच में लिया है।

घायल पंकज जड़िया ने बताया कि वह रुद्राक्ष जेम्स ज्वेलर्स दुकान का संचालन करते हैं। शनिवार की रात वह

विज्ञापन
Advertisement
अपने साथियों के साथ बूंदाबांदी मंदिर के सामने चाय पीने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने उनकी जेब में हाथ डालकर कुछ निकालने का प्रयास किया। इतने में पंकज को जेब कटने का एहसास हो गया। पंकज ने जैसे ही विरोध का प्रयास किया वैसे ही आरोपी ने उनके हाथ में चाकू मार दिया उसके बाद पैर में चाकू मार कर भाग निकला। 

आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था और कैप लगाए था। उनके साथियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो नगर पालिका टाउन हॉल के सामने अपने दो साथियों के साथ स्कूटी

विज्ञापन
Advertisement
से भाग निकला। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि घायल पंकज अपने साथियों के साथ चाय की दुकान पर बात कर रहे हैं और इसी दौरान एक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

वहीं दूसरी चाकूबाजी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गडरयाओ इलाके में भी घटित हुई। जब कछियाना मोहल्ला निवासी राहुल कोरी नाम के युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। उसे भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी और भाजपा से जुड़े कई नेता रात

विज्ञापन
Advertisement
में ही जिला अस्पताल पहुंचे और पंकज जड़ या से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|

Related Post