ताजासमाचार

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत दो सौ तीर्थ यात्री नीमच से जगन्‍नाथपुरी की यात्रा के लिए रवाना, रेल्‍वे स्‍टेशन पर विधायक एवं एडीएम ने तीर्थ यात्रियों का स्‍वागतकर, किया रवाना

Pradesh Halchal September 5, 2023, 4:08 pm Religion

मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मंगलवार को नीमच जिले से 200 यात्रियों का दल जगन्‍नाथपुरी की नि:शुल्‍क तीर्थदर्शन यात्रा के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुआ। विधायक दिलीपसिंह परिहार , एवं अपर कलेक्‍टर नेहा मीना , एसडीएम डॉ.ममता खेडे , संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रिती संघवी ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों का पुष्‍पमाला पहंनाकर , स्‍वागत किया और उन्‍हें विशेष ट्रेन से जगन्‍नाथपुरी के लिए रवाना किया। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए चार कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में जगन्‍नाथपुरी गये है। नीमच जिले के तीर्थ यात्रियों का यह दल 10 सितम्‍बर 2023 को अपनी तीर्थ यात्रा पूरी

विज्ञापन
Advertisement
कर , पुन: वापस नीमच लौटेगा।

विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच से जगन्‍नाथपुरी की तीर्थदर्शन यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों पर पुष्‍पवर्षा कर एवं पुष्‍पमाला पहनाकर , उनका स्‍वागत किया।

एडीएम नेहामीना ने यात्रियों को सफल एवं सुखद तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं दी। नीमच से जगन्‍नाथपुरी के लिए तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों ने भी अपनी खुशी ज़ाहीर करते हुए , इस योजना की सरहाना करते हुए , मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्‍यवाद दिया । जगन्‍नाथपुरी की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के चेहरे की खुशी दि‍खाई दे रही थी। इस मौके पर तहसीलदार विजय सेनानी ,

विज्ञापन
Advertisement
नायब तहसीलदार कविता कडेला , दीपक नागदा व अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी , तीर्थ यात्री तथा उनके परिजन भी उपस्थित थे। 

Related Post