ताजासमाचार

मध्यप्रदेश:कार और डंपर में जोरदार टक्कर, 2 एसआई और एक कॉन्स्टेबल की मौत,मचा हड़कमप

Pradesh Halchal September 2, 2023, 1:20 pm Accident

खरगोन में शनिवार सुबह 5 बजे कार एक्सीडेंट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।घटना बड़वाह की है।कार में सवार पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म कर सनावद जा रहे थे। हादसे में सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, सब इंस्पेक्टर रमेश भास्करे और कॉन्स्टेबल मनोज कुमावत की मौत हो गई।घायल हालत में दो आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उनकी कार एक डंपर से टकरा गई। 

Related Post