ताजासमाचार

सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा, गाड़ी के निचे दबने से एक व्यक्ति की मौत, मंडी जाने के दौरान हुआ हादसा

Pradesh Halchal August 31, 2023, 11:21 am Accident

सीतामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलारी में 8 लाइन रोड़ पर बुधवार रात्रि  में सोयाबीन से भरा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया| चंदवासा से मंदसौर मंडी में सोयाबीन भरकर नवीन पिता कन्हैयालाल बागरी निवासी चंदवासा उम्र 40 वर्ष एमपी 14gb 0362 में सोयाबीन भरकर रात्रि 3:00 बजे लगभग मंदसौर मंडी के लिए निकला था| इस दौरान ग्राम बेलारी में उतरते समय ट्रक का बैलेंस बिगड़ने से खाई में उतर गया| घटना में वाहन चला रहे गाड़ी मालिक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गयी| घटना की जानकारी सुबह करीब 7 बजे लगी| जब ग्रामीण मौके पर

विज्ञापन
Advertisement
पहुंचे तो गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था| जिसकी सूचना अव्वल खान जनता बस द्वारा थाना सीतामऊ पर दी गई| सूचना पर थाना प्रभारी आरसी डांगी एवं ए एसआई पुरोहित मौके पर पहुंचे|  जहां पर ग्रामीण जनों की मदद से तितरोद निवासी नवीन जैन की  जेसीबी को घटना स्थल पर मंगवाकर गाड़ी के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया एवं परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवा कर बॉडी को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम के लिए भिजवाया, पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द की गई| 

Related Post