ताजासमाचार

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान से नाराज लोग, मन्नत के बाहर किया प्रदर्शन, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जानें क्या है मामला

Pradesh Halchal August 28, 2023, 12:34 pm Crime

बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान को 'जवान' में बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार लाखों फैंस को है. इस बीच उनके घर मन्नत के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिन्हें मुंबई पुलिस ने रोका. आखिर कौन हैं ये लोग और क्यों ये करना चाहते थे प्रोटेस्ट? आइए आपको बताते हैं.

बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार लाखों फैंस को है. फिल्म 'जवान' के साथ शाहरुख एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन का तड़का लगाने वाले हैं. इस बीच उनके घर मन्नत के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिन्हें

विज्ञापन
Advertisement
मुंबई पुलिस ने रोका. आखिर सबके चहेते शाहरुख से लोगों को क्या नाराजगी हो गई और क्यों हो रहा है उनके घर के बाहर प्रदर्शन, आइए जानते हैं.

बढ़ाई गई शाहरुख के घर की सुरक्षा

असल में कुछ लोग, शाहरुख खान के ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स और गैंबलिंग को प्रमोट करने से नाराज हैं. उनका कहना है कि ऐसी चीजों का प्रचार करने पर युवा पीढ़ी को गलत मैसेज मिलता है. इसीलिए कुछ लोगों ने शाहरुख खान के घर (मन्नत) के बाहर प्रोटेस्ट करने की कोशिश की. इसके  मुंबई ने 'मन्नत' के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. 

शनिवार दोपहर एक निजी संगठन अनटच यूथ फाउंडेशन ने शाहरुख

विज्ञापन
Advertisement
खान पर 'ऑनलाइन जुए' को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर विरोध करने का ऐलान किया था. सोशल मीडिया और अन्य मैसेंजिंग ऐप के जरिए मैसेज फैलाया गया था कि ऑनलाइन गैंबलिंग जैसे जंगली रमी, झुपी ऐप का प्रचार करने के खिलाफ, शाहरुख के घर के बाहर प्रोटेस्ट किया जाएगा.

शनिवार को अनटच इंडिया फाउंडेशन की तरफ से विरोध करने के लिए लोग शाहरुख खान के घर के बाहर पहुंचने वाले थे. लेकिन पुलिस ने बंदोबस्त बढ़ा दिया और सभी को डिटेन कर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई. ये प्रोटेस्ट अनटच इंडिया फाउंडेशन नाम की सामाजिक संस्था के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल के नेतृत्व में किया जा

विज्ञापन
Advertisement
रहा था. 

Related Post