ताजासमाचार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1000 किलो महुआ लहान और 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त

Pradesh Halchal August 28, 2023, 11:47 am Crime

 

आबकारी विभाग नीमच ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मनासा के एक गावं से 1000 किलो महुआ लहान और 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त करने में कामयाबी हासिल की है|

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी नीमच आरएन व्यास के मार्गदर्शन में रविवार को मनासा सर्किल के ग्राम मोया, रावलीकुडी में दबिश दी,जहा से 1000 किलो महुआ लहान और 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई| साथ ही चार अज्ञात और एक ज्ञात प्रकरण कायम किए गये। उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी,आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव, महेश गहलोत, दीपक पाटीदार, नगर सैनिक गोविंद सिंह, शिवनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post