ताजासमाचार

मां के साथ थे अवैध संबंध और बेटी पर थी बुरी नजर, फिर हुई हत्या, जानिए कहा का मामला

Pradesh Halchal August 24, 2023, 6:01 pm Crime

रायबरेली में हुए हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के गांव की रहने वाली महिला से अवैध संबंध थे. लेकिन वह अपनी प्रेमिका की 19 साल की बेटी पर गलत नजर रख रहा था. इस महिला ने अपने प्रेमी को खूब समझाया पर वह नहीं माना. इसके बाद मां-बेटी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. 

प्यार में जब हवस का नशा चढ़ जाता है तो उसका अंजाम भी बुरा ही होता है. यूपी के रायबरेली से एक ऐसी ही घटना सामने आई. जहां पहले एक अधेड़ को अपने

विज्ञापन
Advertisement
ही गांव  की महिला से प्यार हुआ और दोनों साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद अधेड़ की बुरी नजर महिला की जवान बेटी पर पड़ी. जब इसका पता महिला को हुआ तो उसने अपनी  बेटी के साथ मिलकर अधेड़ की हत्या कर दी.  पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, बीत  21 अगस्त को मेडीं लाल पुत्र सुकरू उम्र 50 वर्ष का शव गांव से कुछ ही दूर जंगल में पड़ा मिला था. मृतक के बेटे सुनील कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर  पहुंची और
विज्ञापन
Advertisement
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि मृतक मेंडी लाल के गांव की रहने वाली एक महिला से अवैध 
संबंध हैं.

Related Post