ताजासमाचार

यूट्यूब पर तकनीक देखकर पत्नी की घर पर डिलीवरी करवा रहा था पति, महिला की मौत

Pradesh Halchal August 24, 2023, 5:33 pm Crime

तमिलनाडु में एक 27 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई है. महिला की ब्लीडिंग ज्यादा होने से तबीयत बिगड़ गई थी. महिला के पति पर कथित तौर पर  YouTube देखकर घर पर नेचुरल डिलीवरी करवाए जाने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई है. आरोप है कि यूट्यूब पर तकनीक देखकर पति अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था. इस दौरान महिला को काफी ब्लीडिंग हो गई और

विज्ञापन
Advertisement
उसकी जान चली गई. घटना 22 अगस्त की है.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी रथिका ने बताया कि पोचमपल्ली के पास पुलियामपट्टी निवासी लोगनयाकी (27 साल) नाम की महिला की मौत हुई है.इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लोगानायकी के पति मधेश ने प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घर पर नेचुरल प्रसव का प्रयास किया. जैसे ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो कथित तौर पर गर्भनाल को ठीक से नहीं काटा गया, जिससे ज्यादा ब्लीडिंग हो गई और लोगनयाकी बेहोश हो गई.

Related Post