ताजासमाचार

कार में डोडा चूरा की तस्करी, जाट पुलिस को मिली सफलता, आरोपी हुआ नामजद, जाट से सिकंदर लोहार की खबर

Pradesh Halchal August 3, 2023, 10:09 pm Crime

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में नीमच के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जाट पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कार से 60 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद करते हुए मौके से भागे तस्कर को नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम उनि मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट द्वारा एक सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी SX 4 कम्पनी की कार क्रमांक RJ 02 CA 3143 से 03 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को जप्त किया गया। दिनांक 02 अगस्त 2023 को पुलिस

विज्ञापन
Advertisement
चौकी जाट के द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना स्थल गोल डूंगरी चौराहा, जाट विजयपुर रोड पर नाकाबन्दी के दौरान सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी SX 4 कम्पनी की कार क्रमांक RJ 02 CA 3143 का चालक पप्पु पिता शंभूलाल गुर्जर निवासी ग्राम किरता थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) अंधेरे एंव जंगल का लाभ उठाकर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।

मारुती सुजुकी SX 4 कम्पनी की कार क्रमांक RJ 02 CA 3143 से 03 कट्टों में भरा हुआ कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन के जप्त किया किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही

विज्ञापन
Advertisement
कर थाना रतनगढ़ पर मौके से कार से भागे चालक आरोपी पप्पु पिता शंभूलाल गुर्जर निवासी ग्राम किरता थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव, उप निरीक्षक मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट, प्रआर प्रवीण जोशी, आरक्षक सचिन कौशिक, आरक्षक विजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post