ताजासमाचार

नयागांव पुलिस ने फिर पकड़ा 1 क्विंटल अवैध डोडाचूरा, 54 किलो अवैध डोडाचूरा में कोरियर बॉय तक सफलता, क्या इस बार माल देने वाले मुख्य तस्कर जाएंगे सलाखों के पीछे या फिर..., पढिए पुरी खबर

Pradesh Halchal April 24, 2023, 4:23 pm Crime

नीमच जिले की नयागांव पुलिस ने एक बार फिर अवैध डोडा चुरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल आई 20 कार से अवैध डोडाचूरा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की कार्रवाई में इस बार भी माल ले जाने वाले कोरियर बॉय दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नयागांव पुलिस ने पिछले दिनों 54 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया था जिस मामले में पुलिस की सफलता कोरियर बॉय तक सीमित दिखाई दी थी, माल देने वाले मुख्य तस्कर तक पुलिस पहुंचने में असफल दिखाई दी

पुलिस कप्तान अमित तोलानी तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर

विज्ञापन
Advertisement
सख्त दिखाई दे रहे हैं और आदतन तस्कर माफियाओं के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ऐसे में देखना यह होगा कि क्या नयागांव पुलिस की 1 क्विंटल डोडा चुरा के मामले में तस्करी का माल देने वाले तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी या 54 किलो अवैध डोडाचूरा की तरह 1 क्विंटल डोडा चुरा की कार्रवाई भी असफलता से दूर रहेगी।

दिनांक 24.04.2023 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलाईन रेल्वे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागाॅव पर मुखबिर सूचना पर नीमच तरफ से एक सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की

विज्ञापन
Advertisement
आई 20 कार कार क्र. पीबी-13-एजे-6116 आते दिखी, जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका और कार की तलाशी लेते अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 1 क्विंटल को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी चालक हरप्रीत पिता शमशेरसिंह उम्र 35 वर्ष नि. नवागांव तहसील मुणक जिला संगरूर पंजाब, अमरजीतसिंह पिता बलवंतसिंह राय सिख उम्र 36 वर्ष नि. मरोडी तहसील समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफतार कर अपराध क्र0 150/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है। गिरफतार आरोपीयों
विज्ञापन
Advertisement
को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Related Post