ताजासमाचार

चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर सजेगा मां अम्बा माता का दरबार, दड़ौली क्षेत्र में होगा भव्य मेले का आयोजन

Pradesh Halchal March 19, 2023, 7:21 pm Religion

दड़ौली ग्राम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अम्बा माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर मां अम्बा माता का दरबार होगा। चैत्र नवरात्र को पर मेले का आयोजन साथ ही शिवमहापुराण कथा एवं अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण होगा। 

मेले का आयोजन 22 से 30 मार्च 2023 तक होगा। साथ ही विभिन्न आयोजन होंगे जो शिवमहापुराण कथा परम पूज्य कथा व्यास पंडित जितेन्द्र नारायण नागर सेलाना के मुखारविंद से दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक, रुद्राक्ष वितरण 28, 29, 30 मार्च प्रातः 11 बजे से रात्रि 12 बजें तक, 22 को शुटिंग बाल प्रतियोगिता, 23 को

विज्ञापन
Advertisement
शुटिंग बाल प्रतियोगिता फाइनल, 24 को सुंदरकांड, 25 को भजन संध्या, 26 को रंगारंग आर्केस्ट्रा, 28 को खाटूश्याम भजन संध्या, 29 को अष्टमी हवन, 30 मार्च को रंगारंग आर्केस्ट्रा आदि आयोजन होंगे। इस दौरान यहां पर बड़ी तादाद में भक्त आते हैं, वही मां अम्बा माता अपने भक्तों की मुरादें पूरी करती है।

Related Post