ताजासमाचार

Big Breaking - एसडीम जावद कार्यालय में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम की कार्यवाही

Pradesh Halchal December 23, 2022, 2:19 pm Crime

नीमच जिले के जावद एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 एसडीएम रीडर कालूलाल खैर को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैसे ही यह खबर एसडीम कार्यालय में फैली तो विभाग में हड़कंप मच गया

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया जावद एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कारूलाल खैर के खिलाफ आवेदक मोहम्मद हारुन नील घर ग्राम उमर सिंगोली द्वारा आवेदन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को  देकर बताया कि ग्राम अथवा खुर्द तहसील सिंगोली की संयुक्त स्वामित्व की 20 बीघा भूमि मेरे भाई अल्ताफ हुसैन और उसकी

विज्ञापन
Advertisement
पत्नी द्वारा 9,00,000 में सौदा कर दिया है। इस संबंध में मैंने एसडीएम कार्यालय जावद मैं शिकायत की तो वहां के बाबू कारूलाल खैर क्रेता और विक्रेता को नोटिस जारी करने और मेरी शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए 30 हजार की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर से उक्त मांग को वेरीफाई कराया गया तथा आज दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को एसडीएम कार्यालय जावद के सहायक ग्रेड 3 कारूलाल खैर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मौके पर पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। 

Related Post