ताजासमाचार

कुकड़ेश्वर पुलिस की बांछड़ा डेरो में दबिश, लहान सहित कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट, पढ़िए पूरी खबर....

Pradesh Halchal September 21, 2022, 7:38 pm Crime

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर पुलिस ने कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के बाछडा डेरों में दबिश दी। इस दौरान 1200 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए।

थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम तलाऊ के बाछड़ा डेरों में दबीश देकर अलग - अलग जगहों से बल्क मात्रा में कच्ची शराब बनाने का लहान करीबन 1200 लीटर और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है । कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के स्थानों पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप कुमार , प्रआर

विज्ञापन
Advertisement
मनोज भाटी , प्रआर रुद्रप्रतापसिंह , आर जितेन्द्र गुर्जर , आर अंकित जोशी , आर ईश्वरलाल , आर भुरसिहं , आर सुनिल भुरिया , मआर सविता सोलंकी , विष्णुसिंह , बंशीलाल , जितेन्द्र गिरी , जितेन्द्र गिरी , शांतिलाल एवं चालक ललितसिंह की सराहनीय भुमिका रही ।

Related Post