ताजासमाचार

Big News - पिकअप वाहन से 9 क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 9, 2022, 11:59 pm Crime

नीमच जिले के राजस्थान बॉर्डर पर नयागांव पुलिस ने पिकअप वाहन से 9 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडाचूरा बरामद करने में सफलता हासिल की। वही राजस्थान के एक तस्कर को भी नयागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया

नयागांव पुलिस से मिली जानकारी के दिनांक 09.09.2022 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच निम्बाहेड़ा - हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने कानका फण्टा ग्राम कानका पर घेराबंदी कर बोलेरा पीकप आर.जे. 28 जी.ए. 3396 से दिनेश पिता गोपाल जाति बैरवा (जटिया) उम्र 22 वर्ष निवासी गॉव घणा तहसील भिनाय जिला अजमेर (राजस्थान) द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा

विज्ञापन
Advertisement
रहा 9 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल मश्रुका कीमती 35 लाख 58 हजार रूपये का जप्त किया गया है। एवं आरोपी दिनेश पिता गोपाल जाति बैरवा (जटिया) को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपी से अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका -

उनि सुमित मिश्रा, सउनि शिवलाल कलमी, प्रधान आरक्षक राजेश परमार, प्रआर महेश तोमर, प्रआर. चालक सुरेन्द्रसिंह, आरक्षक वीरेन्द्रसिंह, आरक्षक मुकेश प्रजापत, आरक्षक तेजसिंह व सैनिक मनोहरसिंह ।

Related Post