ताजासमाचार

ढाई किलो अवैध अफीम, आरोपी मोके से फरार, पुलिस ने शुरू की रतनगढ़ के शांतिलाल की तलाश, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 3, 2022, 8:55 am Crime

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जाट पुलिस ने अवैध मादक पर्दाथो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की। वही मोके से तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन मालिक को आरोपी बनाया, जिसकी तलाश की जा रही है।

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जाट चौकी प्रभारी आर के सिंगावत टीम ने रात्रि गश्त के दौरान तूमड़ा बेगु रोड़ की तरफ से आते हुए मोटरसायकिल नम्बर आरजे 09 एसवी 0594 को रोकने का इशारा किया, तभी  मोटरसायकिल चालक पुलिस को देख मोटरसायकिल छोड़कर अंधेरे का लाभ

विज्ञापन
Advertisement
उठाकर फरार हो गया। जब पुलिस ने मोटरसायकिल के पास जाकर देखा तो एक कपड़े का बेग मिला, जिसकी तलाशी लेने पर उक्त बेग में मादक पदार्थ अफीम मिली, जिसका तोल करने पर 2 किलो 500 ग्राम अफीम निकली। पुलिस ने जब मोटरसायकिल के नम्बर खोजे तो गाड़ी शांतिलाल जटिया निवासी तुमड़िया थाना रतनगढ़ के नाम से निकली। पुलिस ने शांतिलाल जटिया के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामला जाँच में लिया। 

Related Post