ताजासमाचार

किसानो को बना रहे चोर निशाना, लगातार बढ़ती जीरन क्षेत्र में मोटर चोरी की वारदाते, किसानो में आक्रोश, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 2, 2022, 10:09 pm Crime

जीरन क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से किसानों के खेतों में रखी दर्जनों बिजली चालित मोटरें चोरी हो गई है। जिनका आज तक पता नहीं चला है।  जीरन पुलिस मोटर चोर गिरोह का पता क्यों नहीं लगा पा रहे हैं इसकी लेकर किसानो में खासी नाराजगी है।  

क्षेत्र में मोटर चोर किसानों के कुएं की मोटर जीरन के आसपास व जीरन में कई जगह चोरी की वारदात अंजाम दे चुके है लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आया है। इस बात को लेकर किसानों में भय व आक्रोश दिख

विज्ञापन
Advertisement
रहा है। किसानों का कहना है कि अन्य दूसरे या अवैध मादक पदार्थों के मामलों में पुलिस कार्रवाई कर या अन्य स्रोत लगाकर उनके घर पर पहुंच जाती है तो आखिर किसानों की समस्या में क्यों नहीं सफलता मिल रही है। केवल आवेदन लेकर इन मामलों की इतिश्री कर ली जाती है। 

लगभग जीरन तहसील इलाके में अभी तक 25 किसानों के यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी है, जिनकी पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा चुके हैं। बीती रात दलपतपुरा रोड पर बीजेपी नेता शांतिलाल तूफान के कुए से भी मोटर चोरी की घटना हुई। चोर ने आसपास

विज्ञापन
Advertisement
के खेतों में भी हाथ साफ करने की कोशिश की। जिसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा जीरन थाने पर की गई। 

Related Post