ताजासमाचार

शहर मे फिर हुई चेन स्नेचिंग की वारदात, महिला के गले से चेन छीन कर फरार हुए बदमाश, पढ़िए पूरी खबर...

Pradesh Halchal August 27, 2022, 6:38 pm Crime

नीमच शहर के विकास नगर क्षेत्र में आज एक बार फिर चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई। जहां 54 वर्षीय महिला के गले से चेन झपट कर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद कैंट पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई

मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर 14/4 निवासी ममता पति ओमप्रकाश मंत्री अपने घर से निकलकर बाजार में किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान बंसल चौराहे के समीप बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने महिला के गले से चेन झपटने का प्रयास किया। इस दौरान महिला नीचे गिर गई और अज्ञात बदमाश चैन छीनकर

विज्ञापन
Advertisement
फरार हो गए। महिला को घटना के बाद उपचार के अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद महिला अपनी शिकायत लिखवाने फ़िलहाल थाने पहुंची है।

पहले भी हुई चैन स्नैचिंग की वारदात

कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों लगातार चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई थी जिसमें विकासनगर बंसल चौराहे के समीप भी एक महिला के गले से चेन छीनकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे जिनका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई और फिर दोबारा विकास नगर में चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई, जिसको लेकर रहवासियों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है, वहीं पुलिस की

विज्ञापन
Advertisement
कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या अब अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है जो दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Related Post