ताजासमाचार

मंडफिया से बडवन पधार रहे श्री सांवलिया सेठ का भाटखेड़ा में हुआ भव्य स्वागत, ढोल धमाकों के साथ भक्तों ने लगाए जयकारे

Pradesh Halchal August 17, 2022, 9:32 pm Religion

राजस्थान के मंडफिया से चलकर विशेष आमंत्रण पर बड़वन नगर में मायरा भरने पधार रहे श्री सांवलिया सेठ जी का आज भाटखेड़ा चौराहे पर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मित्र मंडल द्वारा पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।

सेठों के सेठ श्री सांवलिया सेठ आज सुबह 11 बजे राजस्थान के मंडफिया नगरी से चलकर बड़वन नगर मे मायरा भरने मे पधार रहे थे कि  नीमच के समीप भाट के चौराहे पर श्री सांवलिया सेठ जी के भक्त पलक पावडे बिछा कर श्री सांवलिया सेठ जी का इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही श्री सांवलिया सेठ जी भाटखेड़ा चौराहे पर पहुंचे तो

विज्ञापन
Advertisement
भक्तों ने सांवलिया सेठ जी के जयकारों के साथ में फूल माला और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। और सांवलिया सेठ के जयकारों से मार्ग गूंज उठा।

इस दौरान दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा, अजयपाल सिंह राठौड़, सरपंच कुलदीप सिंह राठौड़, उप सरपंच भेरूलाल कुमावत, किशोर सिंह राठौड़, दशरथ सिंह राठौड़, शिवनारायण कुमावत, रमेश खारोल, आरपी खारोल, मुरली लाल सुथार, युवराज सिंह, राज प्रताप सिंह ,राजवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, अनिल कुमावत, शुभम कुमावत, कान्हा धनगर, राकेश कुमावत, सहित कई भक्त उपस्थित थे। 

Related Post