ताजासमाचार

बड़ा हादसा - मजदूरी करके घर लौट रहा था युवक, रास्ते में पानी में फैला करंट, युवक की मौत, पढ़िए पूरी खबर....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 3, 2022, 5:22 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डिकेन चौकी के अंतर्गत आने वाले जनकपुर में आज दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई। जब मजदूरी कर घर लौट रहे 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद डिकेन पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दडौली निवासी युवक राहुल पिता प्रकाश भील उम्र 25 वर्ष सुबह मजदूरी के लिए जनकपुर गया हुआ था वही जनकपुर कुए पर मजदूरी करते समय बारिश आने से घर लौट रहा था तभी रास्ते में करंट का तार टूट कर पानी में गिरा हुआ था। जिसके चलते युवक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

विज्ञापन
Advertisement

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार को मिली तो उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग को अवगत करवाकर लाइट को बंद करवाया गया। और घटना की जानकारी डिकेन पुलिस को दी गई। डिकेन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां फिलहाल शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा जा रहा है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

Related Post