ताजासमाचार

डीकेन पुलिस ने दी दबिश, छ: वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Pradesh Halchal June 6, 2022, 4:18 pm Crime

नीमच एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा आगामी चुनाव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए फरार-स्थाई वारंटियों का तामिली अभियान चलाया जा रहा है, तथा इस हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश भी दिए गए है। जिसके पालन में सोमवार को एएसपी सुंदर सिंह कनेश, जावद एसडीओपी राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी डीकेन उनि. निलेश सोलंकी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। 

इस दौरान छ: वर्षो से फरार स्थाई वारंटी कैलाश पिता शंभूलाल प्रजापत (35) नि. ग्राम पाछुन्दा थाना बेंगू जिला चित्तोड़गढ़ का मान. न्यायालाय द्वारा जारी किया

विज्ञापन
Advertisement
गया स्थाई वारंट तामिल करवाये जाने में सफलता प्राप्त की। उक्त स्थायी वारंटी थाना रतनगढ़ के अप. क्र. 67/15 धारा 504, 323, 506 भादवि में घटना दिनांक से फरार चल रहा था। 

उक्त कार्यवाही में उनि. निलेश सोलंकी चौकी प्रभारी डीकेन, आरक्षक सोनेंद्र राठोड और अजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post